Saturday, December 29, 2018

धोनी को पीछे छोड़ रिषभ पंत बने नंबर 1

रिषभ पंत भले ही अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने बल्ले से फेल रहे हों लेकिन उन्होंने विकेटकीपिंग में कमाल किया है. वह अब तक इस सीरीज में 18 कैच लपक चुके हैं. इस तरह से उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उनके पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से एमएस धोनी और सैयद किरमानी के नाम था. धोनी ने 2014 इंग्लैंड दौरे में 17 कैच लपके थे. वहीं किरमानी ने साल 1979-80 पाकिस्तान दौरे में 17 कैच ही लपके थे. जैसा कि पंत को इस सीरीज की तीन पारियों में और कीपिंग करनी है. इस लिहाज से यह माना जा सकता है कि वह अपनी संख्या 20 के ऊपर ले जा सकते हैं.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी http://bit.ly/2QSfr0t

No comments:

Post a Comment

Drunk raccoon breaks into liquor store, downs scotch, and passes out in bathroom

In Ashland, Virginia, staff at a liquor store arrived to find smashed whisky bottles and a raccoon passed out in the bathroom after falling ...