Sunday, December 2, 2018

करीब डेढ़ महीने के बाद केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक

केएल राहुल लंबे समय के बाद फॉर्म में वापस आ गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया और 10 पारियों के बाद उन्होंने पहला अर्धशतक जमाया. इस तरह से उनकी पहले टेस्ट में बतौर ओपनर जगह लगभग पक्की हो गई है. जैसा कि पृथ्वी शॉ पहले से ही टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में वह मुरली विजय के साथ ओपनर के तौर पर पहले मैच में उतर सकते हैं. उनके अलावा मुरली विजय ने 129 रन की पारी खेली. विजय ने 132 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के लगाए. राहुल ने 98 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. हनुमा विहारी 32 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2RsbR9E

No comments:

Post a Comment

When will the Presidential race be called? Here’s what to know

It could take days to know the winner, as it did in 2020, because counting mail ballots takes time. But returns on election night could also...