Saturday, March 30, 2019

धोनी-विराट के फैन से बड़ा है पठान का ये दीवाना

इस वक्‍त आईपीएल का धमाल जारी है और हर कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी और टीम को सपोर्ट करने के लिए तैयार है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के स्‍टार खिलाड़ी यूसुफ पठान का एक दीवाना इन दिनों सुर्खियां में है. गुजरात के वलसाड़ के रहने वाले जावेद शाह खुद को पठान का सबसे बड़ा फैन बताते हैं और जब उनका (पठान) बल्‍ला चलता है तो पेशे से ऑटो चालक शाह अपनी सवारियों को छूट देते हैं. पिछले साल उन्‍होंने किराये में 25 से 75 प्रतिशत छूट दी थी. जबकि इस बार वह पठान के 50 रन बनाने के बाद वलसाड़ सिटी में सवारियों को फ्री राइड देने का वादा कर रहे हैं. यकीनन वह धोनी और विराट के फैन से ज्‍यादा नहीं तो कम भी नहीं हैं.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2uAUytm

No comments:

Post a Comment

'Die Hard isn’t a Christmas movie!' Then why do we watch it every December?

A recent UK survey revealed that most Britons don’t consider Die Hard a Christmas movie, despite its festive elements. With Christmas decora...