Tuesday, October 30, 2018

रोहित शर्मा ने सातवीं बार बनाया 150+ का स्कोर

रोहित शर्मा ने 137 गेंदों में ताबड़तोड़ 162 रन बनाए. रोहित शर्मा जिस अंदाज में खेल रहे थे उसे देखकर ये लग रहा था कि वो आसानी से दोहरा शतक पूरा कर लेंगे लेकिन एश्ले नर्स की गेंद पर वो गच्चा खा गए. वैसे आपको बता दें रोहित शर्मा एक नहीं दो दोहरे शतकों से चूके. दरअसल रोहित शर्मा जब आउट हुए तो 37 गेंद और बाकी थी. रोहित शर्मा अपने चौथे दोहरे शतक से महज 38 रन दूर थे. रोहित शर्मा अगर 10-12 गेंद टिकते तो वो आसानी से अपना दोहरा शतक पूरा कर लेते. रोहित शर्मा ने 7वीं बार 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली. साथ ही वो दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिसने एक सीरीज में 2 बार 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली है.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2qgXYiJ

No comments:

Post a Comment

US Doomsday nuclear plane spotted in Washington: Why is it called the 'flying Pentagon'

The US military’s E-4B Nightwatch, the airborne command centre designed for nuclear war and national catastrophe, was spotted on an unusual ...